Indian Army Agnipath Bharti Scheme 2022 – भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के द्वारा भारतीय सेना की तीनों सेनाओं में युवाओं को जोड़ने के लिए अग्नीपथ योजना की शुरुआत की गई है। इस अग्नीपथ भर्ती योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा और उन्हें अग्नि वीर सैनिक कहा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा Agnipath Recruitment Scheme का ऐलान किया गया है युवाओं को चार साल के लिए सेना में अग्निवीर योजना भर्ती कराया जाएगा। इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा एवं सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य में नौकरी के कई अवसर मिलेगा।
Agnipath Bharti Yojana 2022 – में चार साल के बाद 25% तक अग्निवीरों को केंद्रीयकृत व पारदर्शी प्रणाली के आधार पर नियमित संवर्ग के रूप में चुना जाएगा,100% उम्मीदवार नियमित संवर्ग में नामांकन के लिए बतौर वालंटियर, आवेदन कर सकते हैं। Agnipath Bharti Yojana के जरिये भारतीय सेना में सेनाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा साथ-साथ युवाओं के भविष्य में भी चार चांद लग जाएंगे। युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मानदेय मिलेगा अग्नीपथ योजना सभी अग्निवीरों को प्रतिमाह ₹30000 और 4 वर्ष में ₹40000 प्रति माह का आकर्षक मासिक पैकेज प्रदान करेगी।
✅ भारतीय सेना अग्निपथ भर्ती योजना – Agnipath Bharti Yojana 2022
योजना का नाम | अग्निपथ जॉब योजना |
विभाग का नाम | भारत सरकार रक्षा मंत्रालय |
वेतनमान | ₹ 30,000 – ₹40,000 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण भारत वर्ष |
श्रेणी | राष्ट्रीय |
आधिकारिक वेबसाइट | www.mod.gov.in |
✅ अग्निपथ योजना भर्ती योग्यता : Agnipath Bharti Yojana 2022
सम्पूर्ण भारत के पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी जो 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण है अग्निवीर बनने के पात्र होंगे अग्निपथ योजना भर्ती में शामिल होने के लिए 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा भर्ती प्रक्रिया में शम्मिलित हो सकते है। मेडिकल व फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे जो आर्मी में होते है।
✅ अगिनपथ भर्ती योजना आवश्यक दस्तावेज
- 10 वीं / 12 वीं परीक्षा की अंकसूची
- आधार कार्ड
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
- राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
✅ अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण सूचना
- सेना में भर्ती कराया जाएगा युवाओं को चार साल के लिए।
- आकर्षण वेतन मिलेगा इस दौरान अग्निवीरों को।
- नौकरी सेना की चार साल की होगी भविष्य में युवाओं के लिए और अवसर दिए जाएंगे।
- ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले है।
- पहली भर्ती होगी 90 दिन अग्निवीरों की।
- कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसके परिवार वाले को 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी साथ – साथ उसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।
✅ आवेदन कैसे करें : Agnipath Bharti Yojana 2022
इस भारतीय सेना अग्निपथ जॉब योजना हेतु उम्मीदवार आयोग की विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
✅ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक – Agnipath Bharti Yojana 2022
विवरण | लिंक |
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी | क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ | क्लिक करें |
✅ महत्वपूर्ण तिथियां – Agnipath Bharti Yojana 2022
घोषणा तिथि : 15-June-2022
आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि : जल्द जारी
आवेदन अप्लाई के अंतिम तिथि : जल्द जारी
» सरकारी नौकरी क़े अन्य अवसर देखें »
- Technical Assistant Recruitment 2023» टेक्निकल असिस्टेंट पदों में निकली सरकारी नौकरी, जल्दी भरे फॉर्म
- UPSC Deputy Director Recruitment 2023»डिप्टी डायरेक्टर पदों में निकली भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू
- Air India Airport Jobs Bharti 2023»एयर इंडिया में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू
- Income Tax Department Bharti 2023»आयकर विभाग में निकली भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू
- Agriculture Department Officer Recruitment 2023»कृषि विभाग में ऑफिसर पदों पर भर्ती, आवेदन फॉर्म शुरू